कोलकाता : मौसम की मार ने सभी वर्गों के लोगों का किचन बजट बिगाड़ रखा था। ऐसा कहा जाता है कि आलू अपने आप में एक ऐसी सब्जी है जो धनी या गरीब हो सभी के किचन में उपल्बध रहता है, लेकिन कई महीनों से आलू की कीमत में तेजी से वृद्धि हो रही थी। बता दें कि आलू की कम पैदावार होने के कारण थोक व खुदरा विक्रेता भी काफी परेशान दिख रहे थे। ऐसे सें आम लोगों को परिवार चलाना काफी मुश्किल हो गया था, लेकिन इसी बीच पिछले सप्ताह से आलू की नयी फसल के बाजार में आने के बाद से आलू की कीमतों में गिरावट आयी है। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। इसके अलावा प्याज और हरी सब्जी की कीमतों में भी भारी गिरावट आई है। ऐसे में सन्मार्ग की एक टीम नेे पोस्ता मार्केट का दौरा कर कुछ दुकानदारों से आलू की कीमतों में गिरावट को लेकर बातचीत की।
पिछले साल की तुलना में आलू की कीमतों में 40% तक की वृद्धि
आलू व्यवसायियों के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल आलू की कीमतों में 40% तक की वृद्धि देखी गयी। हालांकि इस साल मौसम की मार ने फसल को नष्ट कर दिया है जिसके कारण आलू की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। वहीं पिछले साल यानी 2023 में दिसंबर के महीनों में आलू की कीमत 14-16 रुपये प्रति किलो थी। हालांकि इस साल आलू 28-32 रुपये तक बिक रह हैं।
यह कहना है आलू व्यवसायी का
पाेस्ता के आलू व्यवसायी अमित साव ने बताया कि आलू की कीमतों में गत बुधवार से गिरवाट आयी है। उन्होंने कहा कि आलू की एक बाेरी पर 250 रुपये और 1 किलोग्राम पर 5 रुपये कम हो गया है। वहीं अभी पुराने स्टॉक के बराबर नये आलू की कीमत हो गयी है। इससे व्यवसाय में काफी मुनाफा हो रहा है, क्योंकि आलू की कीमत कम होने से ज्यादा बिक्री होती है।
क्या कहना है पश्चिम बंगाल कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट का
पश्चिम बंगाल कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट शुभोजीत साहा ने बताया कि अभी फिलहाल स्टोरेज में करीब 2.5 लाख टन आलू है। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल कोल्ड स्टोरेज में आलू ज्यादा है। इसका मुख्य कारण यह है कि आलू दूसरे राज्य में नहीं जाने के कारण काफी ज्यादा स्टॉक हो गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आलू की कीमत काफी कम हो जाएगी, जिससे किसानों को काफी नुकसान होने की संभावना है। हालांकि आलू की कीमत बढ़ने से किसानों के लिए काफी राहत मिलती है। इसे लेकर किसान काफी चिंतित हैं।