हुगली के बंडेल से पकड़ी गयी महिला शातिर चोर
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर के शीतला मंदिर में शीतला पूजा के दौरान पूजा करने आयी महिलाओं के गले से सोने की चेन चुराने वाली शातिर महिला चोर को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना मोचीपाड़ा थानांतर्गत डॉ. अमलान राय चौधरी लेन स्थित चांपातल्ला शीतला मंदिर की है। अभियुक्त का नाम भारती दास है। पुलिस ने उसे हुगली के बंडेल इलाके से पकड़ा है। अभियुक्त के पास से चुरायी गयी सोने की चेन बरामद की गयी है।
Visited 194 times, 1 visit(s) today