अब ड्राइविंग लाइसेंस पहुंचेगा घर तक, शुरू हुई परिसेवा | Sanmarg

अब ड्राइविंग लाइसेंस पहुंचेगा घर तक, शुरू हुई परिसेवा

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गुरुवार को बेलतला स्थित आरटीओ कार्यालय से परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) का स्मार्ट कार्ड लांच किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती, राज्य मंत्री दिलीप मण्डल, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव सौमित्र मोहन, पूर्व प्रधान सचिव बिनोद कुमार, डब्ल्यूबीटीसी के एमडी राजनवीर ​सिंह कपूर और परिवहन विभाग के डायरेक्टर दिव्येंदु दास मौजूद थे। इस दौरान कई लोगों को डीएल और आरसी के स्मार्ट कार्ड हैंडओवर भी किये गये। कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती ने कहा कि अब इस परिसेवा की शुरुआत के साथ डीएल और आरसी लोगों के घरों तक पहुंचेगा। डाक विभाग के द्वारा इसे घर-घर पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक डीएल और आरसी कागज में दिया जाता था। अब 200 रुपये के एवज में इसे लोगों के घरों तक पहुंचाया जायेगा।
चिप और क्यूआर कोड से मिलेंगे सभी तथ्य
मंत्री ने कहा कि स्मार्ट कार्ड में चिप और क्यूआर कोड रहेंगे जिसमें ड्राइवर के बारे में सभी जानकारी मौजूद रहेगी। गाड़ी का टेस्ट देने के कुछ दिनों के अंदर ही डाक के द्वारा लोगों के घरों तक डीएल पहुंच जायेगा। इतनी उन्नत तकनीक देश में पहली बार पश्चिम बंगाल में ही चालू हुई है। मंत्री ने कहा कि जिनके पास पुराना डीएल या आरसी है, वे ऑनलाइन आवेदन कर इसे बदलवा सकेंगे।
यह है स्मार्ट कार्ड की खासियत
* 64 केबी की मेमोरी वाला चिप स्मार्ट कार्ड में रहेगा
* इस कार्ड को पोलीकार्बोनेट से बनाया गया है जो टैम्पर प्रूफ होते हैं
* उच्च स्तर की सुरक्षा
* धोखाधड़ी रुकेगी यानी किसी का ड्राइविंग लाइसेंस कोई और लेकर नहीं घूम सकेगा
* ड्राइवर से संबंधित सूचनाएं सुरक्षित रहेंगी
बेलतला से ही पूरे राज्य में भेजे जायेंगे स्मार्ट कार्ड
संबंधित अधिकारी द्वारा डीएल अथवा आरसी को अनुमोदन मिलने के बाद एपीआई के द्वारा सारथी और वाहन ऐप से तथ्य वेंडर तक पहुंच जायेंगे। डाटा वेंडर तक पहुंचने के बाद एपीआई के द्वारा डाटा को प्रिंट कर इसे चिप में लिखा जायेगा। एपीआई से रिट्रीव कर क्यूआर कोड जनरेट किया जायेगा। अब चिप में लिखे तथ्यों को मिलाने के लिये आरटीओ से एक प्रक्रिया की जायेगी जो वेब बेस्ड केएमएस (की मैनेजमेंट सिस्टम) है। बेलतला के आरटीओ में ही राज्य भर के अनुमोदित ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आयेंगे जिन्हें प्रिंट कर लोगों के घरों तक पहुंचाया जायेगा।

Visited 259 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर