डेंगू और मलेरिया रोकने के लिये मेट्रो की विशेष पहल | Sanmarg

डेंगू और मलेरिया रोकने के लिये मेट्रो की विशेष पहल

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में डेंगू और मलेरिया रोकने के लिये मेट्रो रेलवे की ओर से विशेष पहल की गयी है। कोलकाता में मानसून के साथ ही मच्छरजनित रोगों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में रोजाना मेट्रो प्रांगण में एंटी मलेरिया और एंटी डेंगू स्प्रे किया जा रहा है। मेट्रो रेलवे के जीएम पी. उदय कुमार रेड्डी ने संबंधित अधिकारियों को यह देखने का निर्देश दिया है कि किसी हाल में मेट्रो प्रांगण में पानी जमा ना हो। इसके लिये सेंट्रल ड्रेन के साथ ही मेट्रो की पटरियों की रोजाना सफाई की जा रही है। मेट्रो के अधिकारी और स्टाफ भी हालातों पर लगातार नजर रख रहे हैं। अंडरग्राउंड सेक्शन संप की रोजाना सफाई की जा रही है ताकि पानी जमा ना हो।

Visited 169 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर