इलाका शांत है, फैक्ट फाइंडिंग टीम खलल डालने आई है
पुलिस ने पूरी स्थिति को बहुत ही सूझबूझ से संभाला
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : रामनवमी की रैलियों में हुई हिंसा को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया है। सोमवार को नवान्न में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यह हिंसा बीजेपी ने जानबूझ कर करवाया था। वहीं, हेट स्पीच के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुंगेर से बंदूकवाहिनी लाकर राज्य में अशांति की गयी। एक महीने पहले से पार्टी ऑफिस में बैठकर इसकी प्लानिंग की गयी। बीजेपी ने अपनी मर्जी से बिना किसी अनुमति के समय बदल दिया। पुलिस ने भी इन्हें अनुमति नहीं दी थी। हाई कोर्ट ने कहा था कि आप 6 तारीख तक कुछ नहीं कह सकते इसलिए मैंने कुछ नहीं कहा। सीएम ने यह भी कहा कि कार्यक्रम दोपहर में होने वाली थी, लेकिन उन्होंने लोगों पर हमला करने के लिए जानबूझकर नमाज के समय का इंतजार किया। उन्होंने सवाल किया कि धार्मिक कार्यक्रमों में हथियार क्यों? बुलडोजर और ट्रैक्टर की क्या जरूरत थी? कुछ लोग हाथ में बंदूक लिए डांस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परेशानी पैदा करने के लिए उन्हें बुलाया गया था। मुख्यमंत्री ने पुलिस की भूमिका की सराहना की और कहा कि हावड़ा में जो हालात बने थे, इससे कई लोगों की जान जा सकती थी लेकिन पुलिस ने पूरी स्थिति को बहुत ही सूझबूझ से संभाला।
हिंसा बंगाल की संस्कृति नहीं है
सीएम ने एक बार फिर से कहा कि हिंसा बंगाल की संस्कृति नहीं है। भाजपा का यह सब किया-कराया हुआ था। यह आपराधिक हिंसा है। वीडियो में रामनवमी की रैली में बंदूक लिए हुए लोगों को देखा गया।
अब फैक्ट-फाइंडिंग टीम की क्या जरूरत?
सीएम ने कहा कि अब जब स्थिति नियंत्रण में आ गई है तो बीजेपी हिंसा को और भड़काने के लिए फैक्ट-फाइंडिंग टीम भेज रही है। क्या अभी फैक्ट फाइंडिंग टीम की जरूरत है? बता दें फैक्ट फंडिंग कमेटी के छह सदस्यों की टीम हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिंसा प्रभावित इलाकों में जाने नहीं दिया।
35 लाइफ सेविंग एंबुलेंस सेवा शुरू
मुख्यमंत्री ने इस दिन एएलएस एम्बुलेंस सेवाओं का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि यहां के राज्यसभा सांसदों के पैसों से हमने 35 लाइफ सेविंग एंबुलेंस सेवा शुरू की है, जिनमें आईसीयू में मिलने वाली सारी सुविधाएं मौजूद हैं।
भाजपा पर बरसीं Mamata, कहा – मुंगेर से बंदूकवाहिनी लाकर की गयी अशांति
Visited 133 times, 1 visit(s) today