कोलकाता : इस्कॉन की ओर से 53वें कोलकाता रथयात्रा का आयोजन आगामी 7 जुलाई यानी रविवार को किया जाएगा। रथयात्रा का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी। इसके बाद 3सी अल्बर्ट रोड स्थित इस्कॉन मंदिर से निकलकर रथयात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए ब्रिगेड परेड ग्राउंड पहुंचेगी। जहां आगामी 15 जुलाई तक श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा देवी के दर्शन कर सकेंगे। 15 जुलाई को उल्टा रथ के दिन भगवान जगन्नाथ को दोबारा इस्कॉन मंदिर ले जाया जाएगा। इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने बताया कि पुरी में आयोजित होने वाली रथयात्रा के बाद कोलकाता रथयात्रा विश्व की दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा है। इस वर्ष की रथयात्रा की थीम गौड़ीय मठ के संस्थापक-आचार्य और इस्कॉन के संस्थापक आचार्य भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद के गुरु, श्रील भक्ति सिद्धांत सरस्वती प्रभुपाद महाराज की 150वीं जयंती है। रथयात्रा के उद्घाटन के अवसर पर सीएम ममता बनर्जी अलीपुरदुआर के आद्यापीठ मंदिर और अल्बर्ट रोड में एक उद्यान का नामकरण भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद के नाम पर करेंगी। उद्घाटन समारोह में डोना गांगुली की नृत्य मंडली परफॉर्म करेंगी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष रथयात्रा में 20 लाख श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया था। इस वर्ष 24 लाख लोगों के सम्मिलित होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि रथयात्रा के अवसर पर रोजाना 1 लाख लोगों के बीच प्रसाद वितरित किया जाएगा।
कहां से कहां तक होगी रथयात्रा?
आपको बता दें कि इस बार रथयात्रा की शुरुआत रविवार, 7 जुलाई को दोपहर 2 बजे 3सी अल्बर्ट रोड स्थित इस्कॉन मंदिर से होगी। इसके बाद रथ हंगरफोर्ड स्ट्रीट से होते हुए ए.जे.सी बोस रोड, शरत बोस रोड, हाजरा रोड, एस.पी.एम रोड, चौरंगी रोड, एक्साइड क्रॉसिंग, जे.एल. नेहरू रोड होते हुए आउट्राम रोड के बाद ब्रिगेड परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। उल्टा रथयात्रा की शुरुआत 15 जुलाई को दोपहर 12 बजे ब्रिगेड परेड ग्राउंड से होगी।