नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती वोट डालने कोलकाता पहुंचे हैं। बता दें कि इस आखिरी चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग जारी है। बंगाल में 9 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। इस दौरान वोट डालने के लिए मशहूर एक्टर और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती लाईन में खड़े नजर आए। अभिनेता ने कोलकाता जिले के बेलगछिया में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। बंगाल में चुनाव के दौरान संदेशखाली और भांगर सहित कई इलाकों से हिंसा की खबरें भी मिल रही हैं। मिथुन के करियर के बात करें तो उन्होंने 1976 में आर्ट हाउस ड्रामा ‘मृगया’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 1982 में ‘डिस्को डांसर’ से उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई जिसके बाद उन्हें ‘अग्निपथ’, ‘तकदीर’, ‘बात बन जाए’, ‘गुनाहों का देवता’, ‘शतरंज’, ‘सौतेला’, ‘बिल्ला नंबर 786’ जैसी फिल्मों में देखा गया. उन्हें पिछली बार विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ में बड़े पर्दे पर देखा गया था। यह फिल्म 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के कश्मीर से पलायन पर केंद्रित है। मिथुन को राष्ट्रीय पुरस्कार व पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले 2021 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। बता दें कि अभिनेता मतदान केंद्र से बाहर निकले और अपनी स्याही लगी अंगुली फ्लॉन्ट करते नजर आए।
Lok Sabha Elections 2024: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती वोट डालने पहुंचे कोलकाता…40 मिनट कतार में खड़े होकर किया इंतजार
Visited 130 times, 1 visit(s) today