Lok Sabha Election 2024 : अब देव के हेलिकॉप्टर से निकलने लगा काला धुआं, इसके बाद … | Sanmarg

Lok Sabha Election 2024 : अब देव के हेलिकॉप्टर से निकलने लगा काला धुआं, इसके बाद …

मालदह : मालदह से मुर्शिदाबाद जाते समय तृणमूल नेता और स्टार अभिनेता देब के हेलीकॉप्टर में खराबी आ गई। यांत्रिक खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को मालदह में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। हालांकि, देव सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक यह घटना मालदह से उड़ान भरने के दस मिनट के भीतर हुई। घाटाल के उम्मीदवार और स्टार अभिनेता देव तृणमूल के लिए चुनाव प्रचार में पूरे राज्य का दौरा कर रहे हैं। शुक्रवार को मालदह के रतुआ से चुनाव प्रचार के बाद उनका मुर्शिदाबाद पहुंचने का कार्यक्रम है। तदनुसार, उन्होंने मालदह में तृणमूल उम्मीदवार के रूप में प्रचार समाप्त किया और हेलीकॉप्टर में सवार हो गए।

Visited 56 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर