Kolkata News: बंगाल के यात्रियों को मिलेगी खुशखबरी, ‘यात्री साथी’ ऐप में अब बस सेवा….. | Sanmarg

Kolkata News: बंगाल के यात्रियों को मिलेगी खुशखबरी, ‘यात्री साथी’ ऐप में अब बस सेवा…..

Yatri-Sathi-app-bus-service

कोलकाता : पिछले डेढ़ साल से ‘यात्री साथी’ ऐप के जरिए टैक्सी और ऐप कैब की करीब 61 लाख ट्रिप पूरी हो चुकी हैं। राज्य सरकार इस सरकारी ऐप को व्यावसायिक ऐप्स के समान पेशेवरता के साथ विकसित करना चाहती है, ताकि यात्री यहां से विभिन्न परिवहन सेवाओं की जानकारी एक ही जगह से प्राप्त कर सकें। इस ऐप से अब तक 70,000 चालक 166 करोड़ रुपये की आय प्राप्त कर चुके हैं। राज्य सरकार का अगला कदम ‘यात्री साथी’ ऐप में बस और भविष्य में जहाजों की सेवाओं को जोड़ने का है।

एयरपोर्ट-केंद्रित 12 रूट्स की शुरुआत

राज्य परिवहन मंत्री स्नेहाशिस चक्रवर्ती ने शुक्रवार को बताया कि इस योजना के पहले चरण में एयरपोर्ट से जुड़ी 12 रूट्स पर बस सेवा का विवरण ‘यात्री साथी’ ऐप पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा, यात्री इस ऐप के माध्यम से बसों के लिए ऑनलाइन टिकट भी खरीद सकेंगे। तीन महीने के अंदर इस पायलट प्रोजेक्ट को लागू करने की योजना है, और आने वाले दिनों में निजी बसों को भी इस ऐप के तहत शामिल किया जाएगा।

 
Visited 5,438 times, 4 visit(s) today
शेयर करे
2
1

Leave a Reply

ऊपर