कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर तूफानी बारिश ने फिर से एक बार कई उड़ानों को प्रभावित किया है। इनमें 4 उड़ानें डायवर्ट हुईं तथा एक दर्जन उड़ानें देरी से आयीं और गयीं। यही नहीं गुवाहाटी जाने वाली उड़ान भी तेज हवा और बारिश के चपेट में आ गयी। विमान को नियंत्रित करना व्यावहारिक रूप से मुश्किल हो गया था। प्रतिकूल हवाओं और भारी बारिश के कारण विमान गुवाहाटी एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका। देर रात विमान को कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गया।25 मिनट तक उड़ानें रहीं प्रभावितकोलकाता एयरपोर्ट पर सुबह 11.45 बजे से लेकर 12.10 बजे तक तूफान के कारण 4 उड़ानों की लैंडिंग नहीं करवायी जा सकी। 25 मिनट तक मुश्किल भरा समय रहा। खासकर एटीसी और कोलकाता में लैंडिंग की तैयारी कर रहे पायलटों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कोलकाता एयरपोर्ट से अन्य गंतव्यों पर जाने वाले उड़ानों में भी देर हुई। तूफान के बीच उड़ान का संचालन कर पाना संभव नहीं था।