Kolkata को दोबारा मिल सकता है tram | Sanmarg

Kolkata को दोबारा मिल सकता है tram

बढ़ रही है इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग, गुम हो रही कोलकाता की ट्राम
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ग्रीन सिटी के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन इन सब के बीच अगर कुछ गुम हो रहा है तो वह है कोलकाता की शान ट्राम। कोलकाता में 2017-18 में ट्राम 14 मार्गों पर चलती थी मगर 2020 में मार्गों की संख्या केवल 5 रह गई और आज ट्राम केवल तीन रास्तों पर ही जाती है। कलकत्ता ट्राम यूजर एसोसिएशन (सीटीयूए) के अध्यक्ष देवाशिष भट्टाचार्य ने बताया कि शुरुआत में तो ट्राम कुल 36 मार्गों पर दौड़ती थी, वह अब कम हो गयी है। यह एसोसिएशन ट्राम का अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2025 में कोलकाता मेट्रो का काम पूरा होने के बाद ट्राम के एक-दो मार्ग फिर शुरू किए जा सकते हैं। वहीं परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती ने कहा कि शहर की कुल जमीन के केवल 6 फीसदी हिस्से पर सड़कें हैं। मगर कोलकाता की आबादी इतनी ज्यादा है और यहां सड़कों पर वाहन इस कदर बढ़ गए हैं कि हर जगह ट्राम चलाना ही नामुमकिन हो गया है।’

Visited 381 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर