Kolkata Airport: कोलकाता एयरपोर्ट पर अब यात्रा होगी और आसान, शुरू हुआ रैपिडो | Sanmarg

Kolkata Airport: कोलकाता एयरपोर्ट पर अब यात्रा होगी और आसान, शुरू हुआ रैपिडो

कोलकाता : एयरपोर्ट पर अब रैपिडो भी अपनी सेवाओं की शुरुआत कर रही है। इसका आधिकारिक तौर पर उद्घाटन आज गुरुवार को हो रहा है। इससे यात्रियों को एक और विकल्प मिल गया है। एयरपोर्ट पर वर्तमान में उबर, ओला, स्नैप ई और यात्री साथी के लिए अलग-अलग बे और बुकिंग कियोस्क हैं। अब रैपिडो के जुड़ने से यात्रियों को एक और सुविधा मिल जाएगी, जो उन्हें जल्दी और किफायती दरों पर अपनी मंजिल तक पहुंचने में मदद करेगी।

अब यात्रियों के पास कई विकल्पः एयरपोर्ट पर यात्रियों को अपनी सुविधा के हिसाब से कैब बुक करने में अक्सर कठिनाई का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उबर और ओला जैसी सेवाओं में भीड़भाड़ के समय वेटिंग टाइम बढ़ जाता है। इन सब को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट ने रैपिडो को भी अपने परिसर में सेवा देने की अनुमति दी है, जिससे यात्रियों को कम वेटिंग टाइम में वाहन मिल सके। एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि रैपिडो के लिए 3 बी और सी के बीच में एक कियोस्क स्थापित किया गया है। इस कियोस्क पर यात्री अपनी बुकिंग को सीधे कंफर्म कर सकते हैं और कैब का इंतजार करने के बजाय तुरंत अपनी सवारी ले सकते हैं। रैपिडो के जुड़ने से एयरपोर्ट पर प्रतिस्पर्धा का माहौल और मजबूत हुआ है।

एक महीने तक चला था ट्रायल ः यात्रियों के लिए यह एक लाभकारी स्थिति बन गई है, क्योंकि अब कम वेटिंग टाइम में वाहन उपलब्ध हो रहे हैं। रैपिडो ने भी अपनी ओर से यह सुनिश्चित किया है कि यात्रियों को लंबा इंतजार न करना पड़े और उनकी सवारी आसानी से मिल जाए। एयरपोर्ट पर रैपिडो के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने पांच स्लॉट्स का प्रबंध किया है। इससे एयरपोर्ट पर आने वाले और यहां से जाने वाले यात्रियों को जल्दी टैक्सी मिलने की संभावना बढ़ गई है। एयरपोर्ट प्रशासन का मानना है कि यह कदम यात्रियों की सुविधा और समय बचाने में सहायक होगा।

Visited 1,783 times, 1,783 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर