TMC rally on 21st July : कल कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद, मेट्रो और बसों को … | Sanmarg

TMC rally on 21st July : कल कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद, मेट्रो और बसों को …

कोलकाता : कल 21 जुलाई है। इस दिन पूरे राज्य में शहीद दिवस का पालन किया जायेगा। तृणमूल के शहीद दिवस के मौके पर शुक्रवार को कोलकाता के कुछ हिस्सों में बड़ी सभा होने वाली है। इसी वजह से कोलकाता पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर ली है। 21 जुलाई को कोलकाता के बड़े हिस्से में ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा। धर्मतल्ला में तृणमूल की रैली के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से कई लोग आएंगे। परिणामस्वरूप, शहर के एक हिस्से के पूरे तरीके से ठप हो जाने की आशंका है। बेहतर होगा कि शुक्रवार को लोग घर से न निकलें जब तक कि बहुत जरूरी न हो और तृणमूल की रैली में शामिल होने की कोई योजना न हो।

कल के दिन पूरे तरीके से ठप रहेगी ट्रैफिक व्यवस्‍था

अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जो बाहर से कल के दिन कोलकाता आने की योजना बना रहा है तो उसका कल का प्लान स्‍थगित करना ही बेहतर होगा। अगर आपको फिर भी शुक्रवार के दिन कोलकाता में कहीं भी जाना है तो कोशिश करें कि धर्मतल्ला के आसपास भी ना जायें।

ट्रैफिक की जानकारी जरूरी

आप घर से कल निकलने का प्लान बना रहे हैं तो कल के दिन ट्रैफिक पुलिस का प्लान जरूर देख लीजियेगा। किन वाहनों को किस दिशा में डायवर्ट किया जाएगा, कौन सी सड़कें बंद रहेंगी, किस सड़क पर ट्रैफिक कैसे नियंत्रित किया जाएगा, इसकी सूची प्रकाशित की गई है। 12 जुलाई को, पुलिस ने यातायात नियंत्रण का विवरण देते हुए एक परिपत्र प्रकाशित किया।

इन सड़कों को किया जायेगा डायवर्ट
कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 21 जुलाई की सुबह 4 बजे से रात 9 बजे के बीच अम्हर्स्ट स्ट्रीट में उत्तर से दक्षिण, विधाननगर सरणी में दक्षिण से उत्तर, कॉलेज स्ट्रीट में दक्षिण से उत्तर, ब्रेबर्न रोड में उत्तर से दक्षिण, स्ट्रैंड रोड में दक्षिण से उत्तर, बी.बी गांगुली स्ट्रीट में पूर्व से पश्च‌िम, बेंटिक स्ट्रीट में दक्षिण से उत्तर, न्यू सीआईटी रोड में पश्च‌िम से उत्तर एवं रवीन्द्र सरणी पर लालबाजार से बीके पाल एवेन्यू की तरफ जाने वाले वाहनों को नियंत्रित किया जाएगा। 21 जुलाई की भोर सुबह 3 बजे से रात 8 बजे तक महानगर में इमरजेंसी सेवा से जुड़े ट्रकों के अलावा और कोई वाहन को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। इस दिन सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक ट्राम के यातायात पर रोक लगायी गयी है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर वाहनों को विभिन्न सड़कों से डायवर्ट किया जाएगा।
नहीं दी जायेगी पार्किंग की अनुमति
इसके अलावा, शुक्रवार को विक्टोरिया मेमोरियल हॉल, एजेसी बोस रोड के कुछ हिस्सों, हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से कैथेड्रल रोड, हॉस्पिटल रोड, क्वींसवे, कैसुरिना एवेन्यू और लवर्स लेन के बीच के क्षेत्र में और उसके आसपास किसी भी प्रकार की पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाएगी। शुक्रवार को शहर में ट्राम नहीं चलेंगी। सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक तृणमूल जुलूस मार्ग पर किसी भी तरह के वाहनों को रोका जा सकता है।
कई बस रूट बंद रहेंगे

शुक्रवार को कोलकाता के कई बस रूट बंद रहेंगे क्योंकि दिन के बड़े हिस्से में सड़कों पर ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा। वहीं, रैली के मौके पर कार्यकर्ताओं-समर्थकों के लिए तृणमूल की ओर से काफी संख्या में बसें ली गयी हैं। कई बसें शहर के बाहर से भी आयेंगी। तृणमूल कार्यकर्ता सुबह आते हैं और दोपहर में वापस जाते हैं। परिणामस्वरूप, पूरे दिन सड़कों पर भीड़भाड़ रहने की उम्मीद है।
मेट्रो की स्थिति
भीड़भाड़ के कारण ऐप-आधारित कैब कितनी व्यवहार्य होंगी, इस पर भी संदेह है। हालांकि, मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को मेट्रो सेवाएं सामान्य रहेंगी। राजनीतिक रैली के मौके पर उस दिन कोई अतिरिक्त मेट्रो नहीं चलेगी। हालांकि, भीड़ को संभालने के लिए कुछ स्टेशनों पर स्टाफ बढ़ाया जा सकता है।
Visited 4,831 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर