आज से राजभवन का दरवाजा आम जनता के लिए खुला | Sanmarg

आज से राजभवन का दरवाजा आम जनता के लिए खुला

 कोलकाता : राजभवन में आज शनिवार को पहली बार ‘पोइला बैसाख’ (बांग्ला नववर्ष) का आयोजन किया जाएगा और इस दौरान राजभवन आम लोगों के लिए भी खुलेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल सी वी आनंदा बोस ने अपने अधिकारियों को ‘पोइला बैसाख’ के लिए व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान आम लोगों को राजभवन में ‘हेरिटेज वॉक’ की अनुमति दी जाएगी तथा इसे ‘जन राजभवन’ कहा जाएगा। इस दिन से राजभवन को जन राजभवन के नाम से जाना जाएगा।

ऐसा होगा हरिटेज वॉक : ‘जनराजभवन’ में ‘हेरिटेज वॉक’ के तहत लोग 1803 में अंग्रेजों द्वारा निर्मित हेरिटेज बिल्डिंग की विभिन्न दुर्लभ चीजों के साक्षी बन सकेंगे। हालांकि सब कुछ सिस्टेमेटिक ढंग से होगा। लोगों को सुरक्षा कारणों के चलते जनराजभवन के कुछ हिस्सों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आज होंगे ये कार्यक्रम : शुक्रवार को बताया गया कि राजभवन पोइला बैशाख पर लोगों का स्वागत करने के लिए अपने दरवाजे खोलने के लिए तैयार है। दिन की शुरुआत सुबह 7 बजे शांति के संदेश के साथ होगी जब कोलकाता की सड़कों पर एक हजार एनसीसी कैडेट्स की रंगारंग शांति दौड़ होगी। एनसीसी, पश्चिम बंगाल और सिक्किम द्वारा आयोजित दौड़ को राज्यपाल राजभवन से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भारतीय संग्रहालय के सहयोग से एक हेरिटेज वॉक का उद्घाटन राजभवन में सुबह 10.30 बजे जन राजभवन के रूप में किया जाएगा। शाम 5 बजे अन्य कार्यक्रम होगा।

Visited 258 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर