Howrah-Amta Train : अचानक चलते-चलते रूक गई ट्रेन, फिर … | Sanmarg

Howrah-Amta Train : अचानक चलते-चलते रूक गई ट्रेन, फिर …

हावड़ा : एक सप्ताह के बाद पीक आवर्स में हावड़ा-आमता शाखा पर ट्रेन सेवाएं फिर से बाधित हो गईं। डाउन आमता-हावड़ा लोकल ट्रेन में मंगलवार की सुबह यांत्रिक खराबी आ गयी। इस कारण ट्रेन बंगरा नयाबाज स्टेशन पर रुक गयी। एक के बाद एक ट्रेन उस लाइन पर खड़ी हो गयी जिससे कार्यालय समय में यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार की सुबह पहिये और इंजन में यांत्रिक खराबी के कारण ड्राइवर को ट्रेन रोकने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सूचित किया। कुछ देर बाद ट्रेन को खाली करा लिया गया। डाउन लाइन सेवा अस्थायी रूप से निलंबित थी। खबर पाकर रेलवे कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब 1.30 घंटे की मशक्कत के बाद यांत्रिक खराबी को ठीक कर रैक को स्टेशन से हटाया गया। कार्यालय समय के दौरान ट्रेन सेवा बाधित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उस इलाके के यात्रियों को बंकरा नयाबाज स्टेशन पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। कई लोग समय पर ऑफिस नहीं पहुंच सके और अप लाइन की ट्रेन पकड़ ली। कुछ लोग वैकल्पिक मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचने का प्रयास करने लगे। लाइन के साथ चले और संतरागाछी स्टेशन पहुँचे। वहां से हावड़ा पहुंचने के लिए दूसरी ट्रेन पकड़ी। दक्षिण पूर्व रेलवे इस बात की जांच कर रही है कि यांत्रिक खराबी किस वजह से हुई। दक्षिण पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी स्वपन दत्ता ने कहा कि ट्रेन यांत्रिक खराबी के कारण रुकी थी। यात्रियों को दूसरी ट्रेन से हावड़ा भेजा गया। रेलवे इंजीनियर मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटना की जांच करायी जायेगी।

 

Visited 3,452 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

One thought on “Howrah-Amta Train : अचानक चलते-चलते रूक गई ट्रेन, फिर …

Leave a Reply

ऊपर