दो विधायकों की बढ़ सकती है मुश्किलें ? | Sanmarg

दो विधायकों की बढ़ सकती है मुश्किलें ?

कोलकाता :  राजभवन से दो विधायकों सायंतिका बनर्जी और रेयत हुसैन सरकार को चिट्ठी दी गई है।उनके शपथ पर उठाया सवाल। कहा गया राज्यपाल द्वारा मनोनीत के बावजूद स्पीकर को कोई अधिकार नहीं है कि वो शपथ दिला सके। सटीक प्रक्रिया से शपथ ना लेकर अगर दोनों विधायक सदन की प्रक्रिया में हिस्सा लेते है या वोटिंग प्रणाली में शामिल होते हैं तो क्या क्या समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसका उल्लेख किया गया है। जुर्माना भी देना पर सकता है। राजभवन की चिट्ठी को लेकर इस वक़्त विधानसभा के अध्यक्ष के कक्ष मे ज़रूरी बैठक कर रहें हैं दो विधायक – सायन्तिका ओर रेयात हुसैन।

Visited 119 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर