जेल से छूटकर आया, फिर जेल में गया, आरोपी तजीमुल का TMC विधायक से कैसा कनेक्शन ? | Sanmarg

जेल से छूटकर आया, फिर जेल में गया, आरोपी तजीमुल का TMC विधायक से कैसा कनेक्शन ?

कोलकाता: उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में कथित प्रेमी जोड़े की बेरहमी से हुई पिटाई का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। TMC विधायक हमीदुल रहमान का करीबी बताए जा रहे आरोपी ने लाठियों महिला-पुरुष की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई की है। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य आरोपी तजीमुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आपको बताते हैं कि कौन है ये तजीमुल जिसने बेरहमी से पीटा है।

 

स्थानीय निवासियों का दावा है कि आरोपी तजीमुल गुंडा है। आरोपी चोपड़ा के TMC विधायक हमीदुल रहमान का ‘दाहिना हाथ’ बताया जा रहा है। उसके खिलाफ इलाके में कई तरह के आपराधिक केस है। कुछ दिन पहले वह जेल से छूटकर गांव लौटा था। जेसीबी उर्फ ​​तजीमुल हक ने इसके बाद दोबारा गुंडागर्दी शुरू कर दी।

CPIM नेता का मर्डर..मुख्य आरोपी तजीमुल

जेसीबी की गिरफ्तारी के बाद से एक के बाद एक उसके घोटाले सामने आ रहे हैं। एक सीपीएम नेता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पंचायत चुनाव से पहले कथित तौर पर चोपड़ा के सीपीएम नेता मंसूर अली की पंचायत नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसमें भी मुख्य आरोपी तजीमुल ही है।

यह भी पढ़ें: बंगाल में ‘तालिबानी सजा’ पर TMC विधायक का विवादित बयान, किया मुस्लिम देशों से तुलना

TMC विधायक हमीदुल का विवादित बयान

वहीं, दूसरी ओर इस घटना को लेकर TMC विधायक हमीदुल का विवादित बयान सामने आया। उनके मुताबिक कुछ इस्लामी देशों में न्यायिक प्रणाली का हवाला देकर उन्होंने इस घटना को उचित ठहराया था। “उन्होंने कहा कि इस तरह का न्याय इस्लामी देशों में होता है, महिला की हरकत एक दुष्ट जानवर की तरह बन गई”। अब सोचने वाली बात है कि भारत के संविधान में विश्वास करने वाले देश में न्याय देने की तालिबान शैली का समर्थन ऐसे नेता करते हैं।

5 दिन की पुलिस हिरासत में है आरोपी

हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने स्वंय कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर आरोपी तजीमुल हक उर्फ ​​’जेसीबी’ को गिरफ्तार कर लिया। विपक्ष का दावा है कि यह जेसीबी चोपड़ा तृणमूल विधायक हमीदुल रहमान का करीबी है। हालांकि हमीदुल ने इससे इनकार किया है। बता दें कि वीडियो में जो व्यक्ति प्रेमी जोड़े को बांस की छड़ी से पीटते हुए दिखाई दे रहा है, वह कथित तौर पर उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का एक स्थानीय टीएमसी नेता है, जहां कंगारू कोर्ट यानी न्याय सभा के फैसले के बाद यह घटना हुई थी। आरोपी तजमुल उर्फ ​​जेसीबी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे 5 दिनों तक पुलिस हिरासत में रखा जाएगा।

Visited 491 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर