आज पूर्व बर्दवान के दौरे पर आयेंगी मुख्यमंत्री | Sanmarg

आज पूर्व बर्दवान के दौरे पर आयेंगी मुख्यमंत्री

24 को बीरभूम में करेंगी प्रशासनिक बैठक

बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिला में आई बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को बर्दवान आ रही हैं। सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे वे जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगी। वहीं, बर्दवान जाने के क्रम में मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावित रायना एवं जमालपुर ब्लॉक का दौरा कर सकती हैं। जिला प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री बर्दवान में बैठक के बाद दुर्गापुर जायेंगी। वहां से वे मंगलवार की सुबह बांकुड़ा जिला के बड़जोड़ा इलाके में स्थित मानाचर इलाके का दौरा कर सकती हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को ही बीरभूम में प्रशासनिक बैठक भी करेंगी। इस संबंध में मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने बताया कि जिला प्रशासन अपने स्तर से तैयार है। जिला प्रशासन को पहले से ही पता था कि मुख्यमंत्री दुर्गापूजा बाद या पहले आ सकती हैं, इसलिए तैयारी पहले से ही थी। वहीं बता दें कि सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल जेल से रिहा होकर बीरभूम आ रहे हैं। वहीं उसके अगले दिन मुख्यमंत्री बीरभूम पहुंच रही हैं। अब सभी की निगाहें बीरभूम में होने वाली बैठक पर टिक गयी है कि वे बीरभूम में आकर अनुब्रत मंडल के लिए क्या कुछ कहती हैं। साथ वे पूर्व की तरह मुख्यमंत्री की बैठक में उपस्थित रहते हैं या नहीं।

 

Visited 150 times, 26 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!