बंगाल में फिर से दरिंदगी का कहर, हावड़ा में खौफनाक घटना | Sanmarg

बंगाल में फिर से दरिंदगी का कहर, हावड़ा में खौफनाक घटना

हावड़ा में घर में सोयी युवती पर एसिड से हमला, हालत गंभीर

युवती पर एसिड हमले के बाद इलाके में पहुंचे पुलिस अधिकारी

हावड़ा : हावड़ा में घर में सोयी युवती पर बुधवार की देर रात एसिड से हमला किया गया। इसके बाद युवती की हालत गंभीर है। उसे हावड़ा अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह घटना बेलूड़ थानांतर्गत वोटबागान इलाके की है। घायल युवती का नाम नसरीन खातून है। 25 वर्षीया नसरीन की मां का कहना है कि कुछ महीने बाद ही कॉलेज पास कर चुकी नसरीन की शादी खिदिरपुर इलाके में होनेवाली है। वहीं इस घटना की सूचना बेलूड़ पुलिस को दी गयी। इसके बाद डीसी नार्थ विशप सरकार के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घायल युवती की मां का कहना है कि गत बुधवार की रात उनके घर के 5 सदस्य सोये हुए थे। तभी खिड़की से किसी ने हाथ घुसाकर एसिड की बोतल फेंक दी। जब तक कुछ समझ आता घर में धुआं फैल गया। वहीं नसरीन चिल्लाने लगी कि मुझे बचाओ। मां की आवाज सुनकर आसपास के लोग नहीं जगे तो मां गली के बाहर गयी और बेटी को बचाने की गुहार लगाने लगी। तभी इलाके के लोग उसे लेकर अस्पताल भागे और इसकी जानकारी इलाके के पूर्व पार्षद रियाज अहमद को दी गयी। मौके पर पहुंचे रियाज अहमद ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मां के बयान को दर्ज किया। इस दौरान डीसी नार्थ विशप सरकार ने कहा कि एसिड से हमला किया गया है। परिवार को किसी पर कोई शक नहीं है। साथ ही घटना में इस्तेमाल एसिड की बोतल को भी जब्त किया गया है। हालांकि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Visited 202 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर