दक्षिण 24 परगना : बारुईपुर थानांतर्गत उत्तरभाग में एक आश्रम परिसर में चोरी के संदेह में कक्षा 7 वीं के छात्र को पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक छात्र का नाम पवित्र सरदार (15) है। हत्या का आरोप आश्रम के लोगों पर लगा है। इस घटना के बाद इलाके में उत्तेजना का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार पवित्र अपने मामा के घर पर घूमने के लिए आया था। इस दौरान आश्रम में कुछ दिन पहले कोई सामान की चोरी हुई थी। इसलिए चोरी के संदेह में आश्रम के लोगों ने किशाेर को आश्रम में बुलाया। इसके बाद आश्रम के लोगों ने छात्र को बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे बारुईपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर चिकित्सकाें ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक किशाेर का मामा घटनास्थल पर पहुंचने पर उससे भी मारपीट की गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पाकर पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक छात्र का परिजन घटना को लेकर बारुईपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बारुईपुर पुलिस के एसडीपओ अतिश विश्वास ने कहा कि अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की गई है।
Bengal Mob Lynching : चोरी के संदेह में किशोर को पीट-पीटकर मार डाला
Visited 72 times, 1 visit(s) today