हुगली : बलागढ़ थानांतर्गत सोमरा 2 नंबर पंचायत इलाके में फर्जी मोटर वैह्किल के अधिकारी बनकर वसूली करने के आरोप में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों अभियुक्तों के नाम रंजीत शील (32), पंकज मंडल (35) और जयंती दास (38) हैं। तीनों हुगली के सेवड़ाफुली के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार घोषपुकुर मोड़ पर तीन युवक एमवीआई अधिकारी बनकर अलग-अलग वाहनों से पैसे वसूल कर रहे थे। हालांकि घटना की जानाकरी एक वाहन ड्राइवर ने बलागढ़ थाने को दी। घटना की जानकारी मिलते ही बलागढ़ थाना प्रभारी सोमदेव पात्र ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया कि वे एमवीआई अधिकारी नहीं हैं। इसे लेकर गुरुवार को बलागढ़ थाने में हुगली ग्रामीण पुलिस के डीएसपी (क्राइम) अभिजीत सिन्हा महापात्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अभियुक्तों के पास से एक सफेद रंग की गाड़ी और कुछ दस्तावेज बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार युवकों को चुंचुड़ा कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फर्जी एमवीआई बनकर लोगों से वसूले पैसे, हुए 3 गिरफ्तार
Visited 25 times, 13 visit(s) today