कितना रहा फुटफॉल
अलीपुर जू : 85,000
विक्टोरिया मेमोरियल : लगभग 1 लाख
कोलकाता : नये साल के पहले दिन बुधवार को पूरा महानगर उत्साह और उमंग से सराबोर रहा। कोलकाता समेत पूरे राज्य में नववर्ष की धूम रही। नववर्ष की मंगल कामना के साथ जहां कोलकाता के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, वहींविभिन्न पर्यटन स्थलों में भी अत्यधिक भीड़ देखने को मिली। चाहे वह अलीपुर जू, विक्टोरिया मेमोरियल, बिड़ला प्लैनेटेरियम व अन्य कोई पर्यटन स्थल हो, सभी जगह लोगों की खचाखच भीड़ थी। लोगों का उत्साह चरम पर था। हालांकि भीड़ और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी। बावजूद इसके भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट रहे थे।
सड़कों पर रेंगती दिखीं गाड़ियां
साल के पहले दिन कोलकाता के लगभग सभी रास्तों पर काफी ज्यादा जाम देखने को मिला। नार्थ से लेकर साउथ कोलकाता तक सभी जगह सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई दिखीं। जहां एक स्थन से दूसरे स्थान पर जाने में आधे घंटे का समय लगता था, वहीं बुधवार को जाम होने की वजह से लगभग 1 घंटा लग रहा था। बसें व मेट्रो भीड़ की वजह से खचाखच भरी हुई थी। स्थिति ऐसी थी कि भीड़ होने की वजह से लोगों का बसाें व मेट्रो में चढ़ना मुश्किल हो गया था।
अलीपुर जू में पैर रखने की जगह नहीं
बुधवार यानी 1 जनवरी को अलीपुर जू में अत्यधिक भीड़ लग गई थी। इतनी भीड़ थी कि लोगों का चलना मुश्किल हो गया था। लोगों को एक इनक्लोजर से दूसरे इनक्लोजर तक जाने में काफी समय लग जा रहा था। पिकनिक करने आए लोगों को बैठने की जगह नहीं मिल पा रही थी। जू के टिकट काउंटर से लेकर जू परिसर तक में व्यापक भीड़ लगी हुई थी। इस दिन यहां फुटफॉल लगभग 85,000 से अधिक था, जिनमें से 6,000 आगंतुकों ने क्यूआर कोड और 12,000 आगंतुकों ने यात्री साथी के माध्यम से चिड़ियाघर में प्रवेश के लिए टिकट बुक किया।
विक्टोरिया मेमोरियल के टिकट काउंटर पर लगी रही लंबी कतार
इस दिन अन्य पर्यटन स्थलों की तरह ही विक्टोरिया मेमोरियल घूमने आए लोगों की भी काफी भीड़ थी। यहां के टिकट काउंटर पर लगभग 500 मी. तक लंबी लाइन लगी हुई थी। लोग घंटों लाइन में लगकर अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि भीड़ की वजह से यहां प्रवेश द्वार से लेकर सभी जगह पर्याप्त पुलिस तैनात थी। इस दिन यहां का फुटफॉल लगभग 1 लाख रहा।