ISSF World Cup: पहली बार खेलने उतरीं सोनम मासकर ने शूटिंग विश्व कप में जीता रजत पदक | Sanmarg

ISSF World Cup: पहली बार खेलने उतरीं सोनम मासकर ने शूटिंग विश्व कप में जीता रजत पदक

काहिरा : सोनम मासकर ने ISSF निशानेबाजी विश्व कप में पदार्पण करते हुए सोमवार को यहां महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया।

सोनम ने आठ महिलाओं के फाइनल में 252-1 स्कोर किया। वह जर्मनी की अन्ना जांस्सेन से 0-9 अंक पीछे रही। पोलैंड की अनेता स्टानकीविच को कांस्य पदक मिला। सोनम ने 633-1 और नैंसी ने 632-7 के स्कोर के साथ 5वां और चौथा स्थान लेकर फाइनल में प्रवेश किया था। इससे पहले दिव्यांश सिंह पंवार ने विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ पुरूष वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

सिमरनप्रीत पांचवें स्थान पर : एक अन्य स्पर्धा में पदार्पण कर रही सिमरनप्रीत कौर बरार महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहीं। पहली बार इस स्तर पर व्यक्तिगत स्पर्धा में हिस्सा ले रही सिमरनप्रीत क्वालीफिकेशन में 586 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं थी। दो अन्य भारतीय रिदम सांगवान और मनु भाकर 582 और 580 अंक के साथ क्रमश: नौवें और 14वें स्थान पर रही

Visited 125 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर