अस्पताल के सफाई कर्मी के पॉकेट से गिरीं पिस्तौल व गोलियां ! | Sanmarg

अस्पताल के सफाई कर्मी के पॉकेट से गिरीं पिस्तौल व गोलियां !

Pistol and bullets

दुर्घटना में घायल अभियुक्त को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
कहां से आये इतने हथियार, छानबीन में जुटी पुलिस
सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : चापड़ा ग्रामीण अस्पताल में ठेका सफाई कर्मी के पॉकेट से अचानक पिस्तौल गिर पड़ी और उसकी पोल खुल गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की रात अस्पताल के कर्मचारियों ने एक पिकनिक का आयोजन किया था। वहां से घर लौटते समय दायर बाजार इलाके में अ​भियुक्त अजीजुल हक उर्फ राजू की मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आरोप है कि स्थानीय लोगों ने जब उसे उठाया तभी उसके पॉकेट से एक 9 एमएम पिस्तौल, दो मैगजीन व कुछ गोलियां गिर पड़ीं। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर पिस्तौल, मैनजीन व 6 राउंड गोलियां बरामद कीं। साथ ही घायल सफाई कर्मी को उन्होंने शक्तिनगर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। राजू के पास इतने हथियार कहां से आये, फिलहाल पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू कर दी है। वह अस्पताल में नाम का कर्मी है। उसे कई बार अस्पताल परिसर में भी हथियार के साथ देखा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Visited 31 times, 31 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर