आसनसोल : साइबर अपराध से जुड़े मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया जारी रखते हुए हरियाणा पुलिस ने आसनसोल के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने वाले अभियुक्तों में जावेद अंसारी तथा मनीष सलूजा शामिल हैं। उन्हें आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। हरियाणा पुलिस के जांच अधिकारी ने उक्त मामले पर अपनी विशेष छानबीन करने का हवाला देते हुए अभियुक्तों को ट्रांजिट रिमांड पर लेने की अपील अदालत से की। अदालत ने अभियुक्तों को तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा पुलिस के साथ भेज दिया। बताया जाता है कि जल्द ही हरियाणा पुलिस अभियुक्तों को वहां के स्थानीय कोर्ट में पेश कर मामले पर अपनी जांच की कमान आगे बढ़ाएगी। वहीं अब हरियाणा पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ अपनी जांच शुरू कर दी है।
cyber Crime में हरियाणा पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
Visited 17 times, 1 visit(s) today