हुगली : प्यार में धोखा देने पर प्रेमिका ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। घटना कोन्नगर शकुंतला कालीबाड़ी इलाके की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिसड़ा की रहनेवाली युवती का पिछले 5 सालों से एक युवक के साथ अवैध संबंध चल रहा था। हालांकि दोनों में प्यार इतना बढ़ गया कि उन्होंने तलाक लेकर अपना घर बसाने का निर्णय लिया, लेकिन ऐसा संभव नहीं होने पर दोनों ने जहर खाकर अत्महत्या करने का फैसला किया। इसके बाद प्रेमिका ने जहर खा लिया, लेकिन युवक फरार हो गया। इस घटना की खबर मिलते ही लोगों ने महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां 2 दिन तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ने बाद महिला घर लौट आयी। इसके बाद से युवक ने उसे सोशल मीडिया सहित अन्य जगहों से ब्लॉक कर दिया। महिला ने युवक को कई दिनों तक ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला।
मेले में युवक को देख महिला ने की पिटाई
मंगलवार की शाम कोन्नगर शकुंतला कालीबाड़ी के मैदान में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया था। इसी दौरान प्रेमिका ने अचानक युवक काे देखने के बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके अलावा महिलाओं ने भी मिलकर थप्पड़ जड़ दिये। घटना की सूचना मिलते ही कोन्नगर की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। इसे लेकर युवक का कहना है कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उससे 3 लाख रुपये की मांग की थी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों शादीशुदा हैं, उनका विवाहेतर संबंध था। हालांकि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है।