जयपुर एलपीजी टैंकर हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 19 | Sanmarg

जयपुर एलपीजी टैंकर हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 19

जयपुर : जयपुर के एलपीजी गैस टैंकर हादसे में गंभीर रूप से झुलसे एक और युवक ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस हादसे में मरने की वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गयी है। वहीं इस हादसे में झुलसे 11 और लोगों का यहां एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से झुलसे एक और व्यक्ति की गुरुवार को मौत हो गयी। उन्होंने कहा, फिलहाल अस्पताल में 11 लोगों का इलाज चल रहा है।अस्पताल से दो या तीन लोगों को आज छुट्टी मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि हादसे में 60 प्रतिशत झुलसे 28 वर्षीय लालाराम की आज मौत हो गयी। वह वेंटिलेटर पर थे। अस्पताल में 3 और मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

लालाराम के दोस्त रामावतार ने बताया कि वह महेंद्रा सेज स्थित एक आईटी कंपनी में सुरक्षा गार्ड था। वह मोटरसाइकिल से ऑफिस जा रहा था। तभी वह आग की चपेट में आ गया। उस दिन लालाराम की डूटी सुबह की शिफ्ट में थी। रामावतार ने बताया कि वह सांगानेर का रहने वाला था, लेकिन कुछ समय पहले आगरा हाईवे पर कनोता इलाके में शिफ्ट हो गया था। घटना के समय वह मोटरसाइकिल पर था। वह अविवाहित था। इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे 3 लोगों की बुधवार को मौत हो गयी थी।

उल्लेखनीय है कि जयपुर के भांकरोटा इलाके में 20 दिसंबर को तड़के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एक ट्रक ने एलपीजी से भरे टैंकर को टक्कर मार दी। इससे भीषण आग लग गयी और 35 से अधिक वाहन इसकी चपेट में आ गये। घटना वाले दिन 11 लोगों की मौत हुई थी और अब मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गयी है।

Visited 27 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर