Rising Rajasthan Summit : ‘प्रवासी राजस्थानियों ने अर्थव्यवथा में निभायी महती भूमिका’ | Sanmarg

Rising Rajasthan Summit : ‘प्रवासी राजस्थानियों ने अर्थव्यवथा में निभायी महती भूमिका’

जयपुर (राजस्थान) : राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि राजस्थानी जहां-जहां जाकर बसे हैं, वहां की अर्थव्यवथा में सुधार किया है। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों ने देशभर की अर्थव्यवथा में महती भूमिका निभायी हैं। अब समय राजस्थान को विकसित करने का है। राज्यपाल बागडे मंगलवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव में संबोधित कर रहे थे।

बागडे ने कहा कि राजस्थान में 8 करोड़ की जनसंख्या बतायी जा रही है। इसके अलावा भी दो-ढाई करोड़ बाहर प्रवास करते हैं। इन सबको मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हक से बुलाकर राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों पर राजस्थान का अधिकार है। वे यहां आएं और मातृभूमि का ऋण चुकाने के लिए निवेश करें। उन्होंने कहा कि हमारे महाराष्ट्र में कहावत है, जहां न पहुंचें बैलगाड़ी वहां पहुंचे मारवाड़ी। राजस्थानी जहां गए हैं वहां अच्छा कार्य किया। लगन और परिश्रम से अपना स्थान बनाया है।

वहीं केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सुशासन की नयी परिभाषा बनी है। सुशासन से सिस्टम में त्वरित एवं सटीक निर्णय में आसानी हुयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन में राइजिंग समिट की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक वर्ष में ही शाहपुरा से जर्मनी तक डूंगरपुर से इंग्लैंड तक राइजिंग समिट का माहौल बनाया है। निवेशकों के लिए एक सफल कार्यक्रम का संचालन किया है।

इधर, मुख्यमंत्री शर्मा भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान आज विकास की नयी ऊंचाइयों को छू रहा है। हाईवे का तीसरा एवं रेलवे का पांचवां सबसे बड़ा नेटवर्क, 7 प्रमुख हवाई अड्डे और दिल्ली-मुंबई फ्रेट कॉरिडोर राजस्थान को परिवहन के लिए अत्यंत सुविधाजनक स्थान बनाते हैं। भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान अब बड़े अवसरों की भूमि बन रहा है।

Visited 30 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर