देसी जुगाड़ से बचाने के प्रयास जारी
जयपुर : राजस्थान के कोटपुतली जिले के सरुंड थाना क्षेत्र में सोमवार को बोरवेल में 150 फीट गहराई में गिरी बच्ची को सुरक्षित निकालने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन अभ तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। बच्ची को बचाने के लिए मंगलवार को भी युद्धस्तर पर कोशिश जारी है।
थानाधिकारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें बच्ची को सुरक्षित निकालने के प्रयास में जुटी हैं। एनडीआरएफ के सीनियर कमांडेंट योगेश मीणा ने बताया, रिंग रॉड और अंब्रेला तकनीक से बच्ची को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकालने में विफल होने के बाद मंगलवार को उसे एल बैंड से खींचने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें, कोटपूतली जिले के सरूंड थाना क्षेत्र में कितरपुरा इलाके में चेतना चौधरी (3) पुत्री भूपेंद्र चौधरी निवासी बड़ीयाली की ढाणी सोमवार दोपहर 1:50 बजे अपनी बड़ी बहन काव्या (9) के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह बोरवेल में गिर गई थी। इस बीच बच्ची की हरकतों को कैमरे में कैद किया गया और ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप उतारा गया। उल्लेखनीय है कि 2 सप्ताह पहले दौसा जिले में 5 साल का एक बच्चा बोरवेल में गिर गया था। बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान 55 घंटे से ज्यादा चला था। हालांकि, जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक वह जिंदगी की जंग हार चुका था।