न्यूयॉर्क : मेट्रो ट्रेन में सो रही महिला को जिंदा जलाया | Sanmarg

न्यूयॉर्क : मेट्रो ट्रेन में सो रही महिला को जिंदा जलाया

न्यूयॉर्क : अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में एक युवक ने सोमवार को मेट्रो ट्रेन में सो रही एक महिला को आग लगाकर जिंदा जला दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह कुछ देर तक वहीं ठहरा रहा। आग की लपटे देखकर गश्त कर रहे पुलिस अधिकारियों ने आकर आग बुझा दी लेकिन तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी। हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पीड़िता और आरोपी के बीच कोई संबंध नहीं था। हमलावर की पहचान 33 साल के सेबेस्टियन जोपेटा तौर पर हुई है, जो 2018 में अवैध तौर पर अमेरिका में घुसा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी ग्वाटेमाला का रहने वाला है।

लाइटर से लगाई आग : स्थानीय पुलिस अधिकारी जेसिका टीश के अनुसार मामले की जांच जारी है। इस वारदात के बाद साथ में बैठे लोग इस कदर डर गए कि वे कुछ नहीं कर सके। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आरोपी की पूरी करतूत रिकॉर्ड हो गई है। कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी हमले के बाद दूसरी ट्रेन में सवार हो गया था। जिसे दबोच लिया गया है। पुलिस को आरोपी के बारे में लोगों ने फोन करके ट्रेन में सवार होने की जानकारी दी थी।

Visited 8 times, 6 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर