Rajasthan News : राजस्थान में फिर मौत की खाई में फंसी मासूम की जान | Sanmarg

Rajasthan News : राजस्थान में फिर मौत की खाई में फंसी मासूम की जान

कोटपूतली में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची

रेस्क्यू का काम जारी

जयपुर :  राजस्थान के जयपुर से करीब 120 किलोमीटर दूर कोटपूतली के कीरतपुरा इलाके में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। कोटपूतली जिले के सरुंड थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बच्ची बोरवेल में गिर गयी। बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास जारी है। थानाधिकारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि कितरपुरा इलाके में भूपेंद्र चौधरी नामक व्यक्ति के खेत में उसकी साढ़े 3 साल की बच्ची चेतना फिसलकर बोरवेल में गिर गयी। बोरवेल की गहराई करीब 150 फीट है। बच्ची को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि बोरवेल खुला पड़ा था और उसके अंदर से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दे रही है।

राज्य आपदा प्रबंधन बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग और एसडीआरएफ टीम ने बच्ची को गैस पाइप से ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की है। बोरवेल में सीसीटीवी कैमरे उतारे गये, जिसमें तीन घंटे बाद बच्ची की हलचल दिखाई दे रही थी। एसडीआरएफ की टीम बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने की जुटी है।

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना पर दुख जताते हुए संबंधित अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ली। राठौड़ ने कहा, कोटपूतली में 3 साल की चेतना बिटिया के बोरवेल में गिरने की घटना अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। संबंधित अधिकारियों से बिटिया के सफल बचाव के लिए बातचीत की। ईश्वर से उसकी सकुशल वापसी की प्रार्थना की।

Visited 13 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर