पलामू में ऑर्केस्ट्रा डांसर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या | Sanmarg

पलामू में ऑर्केस्ट्रा डांसर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

मेदिनीनगर (झारखंड) : झारखंड के पलामू जिले में रविवार दोपहर एक अज्ञात हमलावर ने 30 वर्षीय ऑर्केस्ट्रा डांसर (नर्तकी) की गोली मारकर हत्या कर दी। पूजा कुमारी नामक नर्तकी को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हरिहर चौक के निकट नर्तकी मोहल्ला स्थित उसके घर में सिर में गोली मार दी गई। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस को संदेह है कि हिरासत में लिए गए लोगों में अपराधी भी शामिल है।
हुसैनाबाद उप-संभागीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद याकूब ने भी घटनास्थल का दौरा किया। मृत नर्तकी के परिवार का बयान दर्ज किया जा रहा है। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जपला-दंगवार सड़क को जाम कर दिया और अपराधी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान हुए प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित रहा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Visited 11 times, 11 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर