कोलकाता: आज, 20 दिसंबर 2024 को कोलकाता का तापमान 21.21 डिग्री सेल्सियस है। दिनभर तापमान 15.97 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम) से लेकर 27.74 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) तक रह सकता है। कल, 21 दिसंबर 2024 के लिए अनुमान है कि न्यूनतम तापमान 19.02 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25.84 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आसमान में बादल रहने की संभावना है, तो अगर बाहर जाना हो तो मौसम का ध्यान रखते हुए तैयार रहें। धूप का मजा लें, लेकिन सनस्क्रीन और धूप का चश्मा लगाना न भूलें! कोलकाता का आज का AQI 354.0 है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। ऐसे में बाहर निकलते वक्त थोड़ी सावधानी बरतें। खासकर बच्चों और अस्थमा जैसी सांस की बीमारियों से परेशान लोगों को घर के अंदर ही रहना चाहिए। अगर बाहर जाना पड़े, तो मास्क पहनें और वायु शोधक का भी इस्तेमाल करें। अपने दिन की योजना बनाते वक्त इन मौसम और वायु गुणवत्ता की जानकारी को ध्यान में रखें और सुरक्षित रहें!
Kolkata Weather Update: कोलकाता में मौसम को लेकर आया बड़ा अपड़ेट
Visited 1,917 times, 1,917 visit(s) today