अनुमति मिले तो विहिप दिल्ली में बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान में देगी मदद | Sanmarg

अनुमति मिले तो विहिप दिल्ली में बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान में देगी मदद

दिल्ली ब्यूरो

नयी दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से आग्रह किया कि वे शहर में रह रहे बांग्लादेशी और ‘रोहिंग्या घुसपैठियों’ का पता लगाने में पुलिस और प्रशासन को सहायता प्रदान करने की अनुमति दें।

यह दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली उपराज्यपाल सचिवालय के निर्देश के बाद शहर में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए दो महीने का विशेष अभियान शुरू करने के कुछ दिनों बाद आया है। एलजी सक्सेना को लिखे पत्र में विहिप की दिल्ली इकाई के सचिव सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने इस कदम का स्वागत किया और उनसे विहिप और इसकी युवा शाखा बजरंग दल को बांग्लादेशी और ‘रोहिंग्या घुसपैठियों’ का पता लगाने और उनकी पहचान करने में शहर की पुलिस और प्रशासन की सहायता करने की अनुमति देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘विहिप इंद्रप्रस्थ प्रांत दिल्ली को बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों से मुक्त करने के लिए आपके द्वारा की गयी पहल का स्वागत करता है। हम चाहते हैं कि यह प्रयास सफल हो।’ गुप्ता ने कहा, ‘इसलिए हम चाहते हैं कि विहिप और बजरंग दल प्रशासन और दिल्ली पुलिस को घुसपैठियों की पहचान करने और उनका पता लगाने में मदद करें। आप हमें इसकी अनुमति दें।’ इसके लिए विहिप पदाधिकारी ने सुझाव दिया कि इसकी दिल्ली इकाई की टीम को पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यदि आप अनुमति देते हैं, तो हम हर तरह की सहायता देने के लिए तैयार हैं।’ गुप्ता ने यह भी मांग की कि शहर में डीडीए की जिस जमीन पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थापित की गयी है, उसका नाम उनके नाम पर रखा जाना चाहिए और सक्सेना से इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया।

 

Visited 9 times, 9 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर