Tarapith temple तारापीठ मंदिर को लेकर बड़ी खबर…. | Sanmarg

Tarapith temple तारापीठ मंदिर को लेकर बड़ी खबर….

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के बीरभूम के तारापीठ मंदिर में 17 दिसंबर 2024 यानी मंगलवार के दिन से नया नियम लागू हुआ है। इस नियम के तहत श्रद्धालुओं को अब मंदिर के अंदर फोन ले जाने की इजाजत नहीं है। मोबाइल फोन को गेट पर ही सुरक्षाकर्मी के पास जमा करना होगा। यह नियम तारापीठ मंदिर समिति ने लागू किया है। बीरभूम के जिलाधिकारी ने तारापीठ मंदिर समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कर्मचारियों के साथ प्रशासनिक बैठक की है। इस बैठक में मंदिर की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कई अहम फैसला किए गए। नए नियम में और भी कई निर्देश दिए गए हैं।

 

क्या है नए नियम के निर्देश?

1. मंदिर को उचित समय पर खोला और बंद किया जाएगा।

2.. मंदिर में उचित समय पर प्रसाद चढ़ाना जरूरी है।

3..नए नियम के तहत मंदिर में पूजा के लिए सिर्फ दो लाइनें लगेंगी। एक सामान्य लाइन, दूसरी विशेष लाइन।

नए नियम के तहत समान्य लाइनों को श्रद्धालुओं के लिए पूजा के 1 घंटे पहले ही खोल दिया जाएगा। ‌विशेष लाइन को समान्य लाइन के बाद खोल जाएगा। मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि तारापीठ मंदिर में गर्भगृह पर पहले ही रुकावट लगा दी गई थी। इस बार भी गर्भगृह के लिए नया नियम लागू किया गया है। बताया जा रहा है कि गर्भगृह के नए नियम के अनुसार श्रद्धालु न ताे अब मां के पैर छू सकते हैं, न ही मां की प्रतिमा को गले लगा सकते हैं। मंदिर के गर्भगृह में मां को गुलाब जल और आलता देने पर भी रोक लगा दिया गया है। नए नियम के साथ कड़ी निगरानी भी की जाएगी।

Visited 66 times, 66 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर