हास्य अभिनेता सुनील पाल अपहरण मामला : पिस्तौल छीनकर भाग रहा आरोपी मुठभेड़ में जख्मी, गिरफ्तार | Sanmarg

हास्य अभिनेता सुनील पाल अपहरण मामला : पिस्तौल छीनकर भाग रहा आरोपी मुठभेड़ में जख्मी, गिरफ्तार

मेरठ : कई कामेडी शो और फिल्मों में काम कर चुके हास्य अभिनेता सुनील पाल के अपहरण और वसूली मामले में मेरठ पुलिस ने दबिश तेज कर दी है। इस मामले से जुड़े वसूली गैंग का मुख्य सरगना लवी पाल अभी पकड़ में नहीं आया है लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर उसके एक साझेदार अर्जुन कर्णवाल को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से फिरौती में लिए गए 2.25 लाख रुपये, वारदात में यूज की गई स्कॉर्पियो और नगदी बरामद हुई है। वहीं जब उसे गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच कराने के लिए ले जाया जा रहा था तो उसने पुलिस की बंदूख छीन कर गोलीबारी कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने गोलीबारी कर उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला : जानकारी हो कि फिल्मी जगत के मशहूर हास्य कलाकार सुनील पाल कुछ समय पहले लापता हो गए थे। इसकी जानकारी सुनील की पत्नी ने सांताक्रुज पुलिस स्टेशन को दी थी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई और सुनील पाॅल को बरामद कर लिया। उसके बाद पुलिस गिरोह के सदस्यों की धर-पकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही है। सुनील पाल कॉमेडी शोज के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुक हैं.

Visited 11 times, 7 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर