मेरठ में शाकाहारी परिवार को खिला दिया मांसाहार भोजन, हंगामा, प्राथमिकी | Sanmarg

मेरठ में शाकाहारी परिवार को खिला दिया मांसाहार भोजन, हंगामा, प्राथमिकी

मुस्लिम वेटर पर साजिश के तहत धर्मभ्रष्ट करने का आरोप

 

मेरठ (उप्र) : मेरठ के एक रेंस्तरा में एक शाकाहारी परिवार को मांसाहारी भोजन करा दिया गया। भोजन करने के बाद जब उस परिवार के मुखिया ने बिल में मांसाहार भोजन को देखा तो हंगामा किया और गंगानगर थाने में शिकायत की। इस घटना को लेकर हिन्दू परिवार ने मुस्लिम संप्रदाय के कर्मचारी पर जानबूझकर ‘धर्मभ्रष्ट’ करने का आरोप लगाया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पूरा मामला जाने : दरअसल, बीते शुक्रवार कोगानगर थाना क्षेत्र के गंगाधाम निवासी एस्ट्रोलॉजर विभोर इंदू सूद परिवार के साथ रोमियो लेन में डिनर करने गए थे। विभोर और उनकी फैमिली ने शाकाहारी व्यंजन का ऑर्डर दिया था, लेकिन उनको ऑर्डर में उन्हें मुर्गे का भुना हुआ मांस परोसा गया। शकाहारी परिवार के मुखिया विभोर का कहना है कि उन्होंने कभी मांसाहार नहीं किया है इसलिए वह समझ नहीं पाये। जब उन्होंने पैसे भुगतान करने के लिए मिले बिल में मांसाहारी भोजन देखा तो भड़क गये। विभोर की फैमिली ने आरोप लगाया कि मुस्लिम वेटर सुल्तान ने उनका धर्म भ्रष्ठ करने के लिए उन्हें जानबूझकर नॉनवेज परोस था। एसपी राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि इस प्रकरण से संबंधित दोनों पक्षों के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Visited 57 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर