केरल के सांसदों के साथ शाह से मिलीं प्रियंका गांधी | Sanmarg

केरल के सांसदों के साथ शाह से मिलीं प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi

नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को केरल के कई लोकसभा सदस्यों के साथ गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और वायनाड में भूस्खलन प्रभावित लोगों की मदद का आग्रह किया। संसद भवन परिसर स्थित शाह के कार्यालय में यह मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान केरल से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस, आईयूएमएल और आरएसपी के सांसद के मौजूद थे। शाह से मुलाकात के बाद वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हमने गृह मंत्री जी से मिलकर उन्हें वायनाड के हालात से अवगत करवाया है। वहां के लोगों के जीवन पर भूस्खलन का बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है। लोगों के परिवार और घर उजड़ गए हैं, उनके पास कोई सहयोग तंत्र नहीं बचा है।’ उन्होंने कहा, ‘इन हालात में केंद्र सरकार अगर कुछ न करे, तो लोग किससे उम्मीद करेंगे। हमने गृह मंत्री से अपील की है कि राजनीति को परे वायनाड के लोगों की मदद की जाए।’ कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पीड़ितों से मिले थे, तब लोगों को मदद की उम्मीद जगी थी, लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिल पाई है।’ वायनाड में इस साल जुलाई में भूस्खलन के कारण भारी तबाही हुई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी थी।

 

 

Visited 15 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर