बर्दवान में आपसी बैठक के बाद लिया निर्णय
गुरुवार से बाजार में आलू की आपूर्ति हो जायेगी सामान्य
सन्मार्ग संवाददाता
बर्दवान : राज्य के आलू व्यवसायियों ने अपनी कई मांगों को लेकर हड़ताल शुरू की थी हालांकि इसके पहले सोमवार को ही राज्य के कृषि विपणन विभाग के राज्य मंत्री बेचाराम मान्ना ने उनके साथ बैठक की थी। बैठक के दौरान मंत्री से आश्वासन मिलने पर प्रगतिशील आलू व्यवसायी समिति ने अब हड़ताल वापस ले लिया है। सोमवार को मंत्री के साथ मुलाकात के बाद मंगलवार को बर्दवान के आलू व्यवसायियों ने बैठक की। बैठक के दौरान आलू व्यवसायियों ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया। बैठक के पश्चात आलू व्यवसायी समिति के प्रदेश अध्यक्ष जगबंधु मंडल एवं राज्य सचिव लालू मुखर्जी ने बताया कि सोमवार को उन्होंने राज्य के मंत्री बेचाराम मन्ना के साथ मुलाकात कर विचार-विमर्श किया था। वहां उनसे आश्वासन मिलने के बाद मंगलवार को बैठक कर हड़ताल वापस ले लिया गया जिस कारण गुरुवार से राज्य में आलू की आपूर्ति सामान्य हो जायेगी। गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने बाहरी राज्यों में आलू भेजने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था। इससे नाराज आलू व्यवसायी समिति सोमवार से हड़ताल पर चली गयी थी जिस कारण बाजार में खुदरा आलू की कीमत मंगलवार से बढ़ने लगी। सोमवार को बर्दवान बाजार में आलू 32 रुपये प्रति किलोग्राम बिका लेकिन मंगलवार को आलू 34 रुपये प्रति किलोग्राम बिका है। वहीं आलू व्यवसायी समिति के प्रदेश अध्यक्ष जगबंधु मंडल ने बताया कि मंत्री ने हड़ताल वापस लेने की अपील कर मांगों को पूरा करने का प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया था जिसके बाद हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया गया। मंगलवार को बर्दवान स्थित संस्था के कार्यालय में आयोजित सभा में तय किया गया है 48 घंटे बुधवार तक हड़ताल जारी रहेगी। बुधवार की रात कोल्ड स्टोर के चेंबर से आलू बाहर निकालकर रखने के बाद गुरुवार से बाजार में आलू भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि उनकी मांगों में राज्य के बाहर आलू भेजने की मांग शामिल है। कम आलू होने के कारण सरकार ने बाहर नहीं भेजने का आदेश दिया है। मिदनापुर, बांकुड़ा का अधिकांश आलू बाहरी राज्यों में जाता है। बर्दवान का 20 प्रतिशत आलू ही दूसरे राज्य में भेजा जाता है। काफी लंबे समय से व्यवसायिक लेन-देन चल रहा है। अचानक आलू नहीं भेजने पर उनलोगों का पैसा अटक जायेगा। ओड़िशा, झारखंड, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में आलू जाता है। बीते साल पूरे राज्य में 12 करोड़ 55 लाख पैकेट आलू कोल्ड स्टोर में रखा गया था। वर्तमान में साढ़े 6 लाख मीट्रिक टन आलू है। पूर्व बर्दवान में 2 करोड़ 9 लाख 62 हजार 798 पैकेट आलू कोल्ड स्टोर में रखा गया है।
मंत्री के आश्वासन के बाद आलू व्यवसायियों ने खत्म की हड़ताल
Visited 28 times, 28 visit(s) today