कोलकाता : पोर्ट क्षेत्र का अहम खिदिरपुर ब्रिज कमजोर हो गया है। खिदिरपुर और हेस्टिंग को जोड़ने वाली बेहद ही अहम खिदिरपुर ब्रिज जिसे मुंशीगंज कैनल ब्रिज या आयरन ब्रिज कहा जाता है। इस ब्रिज से गुजरते हुए बेहद ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है क्योंकि यह ब्रिज कमजोर हो गया है। जी हां पीडब्ल्यूडी व एचआरबीसी की तरफ से खिदिरपुर ब्रिज पर वीक ब्रिज यानी कमजोर ब्रिज का बोर्ड लगाया गया है।
इस ब्रिज पर भारी वाहनों पर रोक लगा दी गयी है। यहां बता दें कि खिदिरपुर फ्लाईओवर के आधे से भी कम के बराबर में यह ब्रिज काफी पुराना है। इससे पहले इस ब्रिज वाहनों की गति कम करने के लिए भी कहा गया था अब इसे कमजोर ब्रिज बताते हुए भारी वाहनों पर रोक लगा दी गयी है। पीडब्लूडी और एचआरबीसी की तरफ से ब्रिज पर काम को लेकर निर्णय जल्द लिया जायेगा। सूत्रों के मुताबिक इस ब्रिज पर बड़ी मरम्मत कार्य की आवश्यकता है। अब देखना यह है कि कब इस ब्रिज को लेकर क्या निर्णय लिया जाता है।
नहीं चलती है ट्राम मगर लाइन अब भी है बरकरार : बाबूबाजार से धर्मतल्ला तक यहां से ट्रामें एक समय चलती थी। मगर अम्फान तूफान से भारी तबाही के बाद फिर इस लाइन में ट्राम नहीं चली। खिदिरपुर रूट की ट्राम परिसेवा बंद है लेकिन ट्राम लाइन बरकरार है। एक तरफ भारी वाहनों का वजन तो दूसरी तरफ ट्राम लाइन का भार भी यह वर्षों पुराना ब्रिज उठा रहा है। इसमें कोई शक नहीं है कि इस ब्रिज पर वाहनों का दबाव पहले की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ा है।
क्यों बेहद अहम है यह ब्रिज
खिदिरपुर फ्लाईओवर के ठीक आधे से भी कम की बराबरी में यह खिदिरपुर कैनल ब्रिज है। भले ही यह छोटा ब्रिज है मगर इसका महत्व काफी ज्यादा है।
फ्लाईओवर से हेस्टिंग से सीधे फैंसी मार्केट तक चढ़ाव – उतार है (वन वे), जबकि जिन्हें इकबालपुर, मोमिनपुर, बेहला या फिर डायमंड हाबर की ओर जाना होता है तो वे फ्लाईओवर नहीं बल्कि इसी ब्रिज से होकर जाते हैं। वहीं दूसरी ओर से मटियाब्रुज, बीएनआर, बाबू बाजार से गाड़ियां जिन्हें धर्मतल्ला, एसएसकेएम, मां फ्लाईओवर, बाबू घाट, हावड़ा व अन्य गंतव्य के लिए जाना है इसी ब्रिज से गुजरते हैं। ऐसे में यह ब्रिज काफी अहम है।
इन वाहनों पर लगी है रोक
● हेवी गुड्स व्हीकल जाने की अनुमति नहीं है।
● स्पीड लिमिट 10 कि.मी./
● ब्रिज से गुजरते समय वाहनों की गति धीमी रखनी होगी
● 4 चक्के की लॉरी से ज्यादा की अनुमति नहीं है।
● बस व छोटे वाहनों को ही अनुमति है।