कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा के रंग में महानगर के शॉपिंग मॉल्स भी रंगे हुए नजर आ रहे हैं। शॉपिंग मॉल्स में फुटफॉल के साथ-साथ सेल तो हो ही रहा है, इसके अलावा इस बार डेकॉर पर भी विशेष फोकस किया गया है। कुछ दिनों पहले तक ऐसा लग रहा था कि इस बार दुर्गा पूजा में कुछ खास खरीदारी नहीं होने वाली है। महानगर के शॉपिंग मॉल्स ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डेकॉर पर विशेष ध्यान दिया। दुर्गा पूजा करीब आने के साथ-साथ शॉपिंग मॉल्स में लोगों की भीड़ भी उमड़ने लगी। यहां उल्लेखनीय है कि अब लोग लास्ट मिनट की शॉपिंग में जुटे हुए हैं और यह दुर्गा पूजा से पहले का आखिरी वीकेंड होगा। ऐसे में लोग हर छोटी-छाेटी जरूरतों को पूरा करने हेतु खरीदारी के लिए उमड़ेंगे। इधर, कोलकाता के विभिन्न शॉपिंग मॉल्स में शुक्रवार को लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी।
●सजावट से दो पीढ़ियों को जोड़ने की कोशिश : साउथ सिटी मॉल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मनमोहन बागड़ी ने कहा, ‘इस दुर्गा पूजा में, साउथ सिटी मॉल में आधुनिक थीम और कालीघाट पटचित्र की कालातीत भव्यता का एक अद्भुत संगम प्रस्तुत किया गया। हमारे कलाकार सुमन और प्रबीर जो कि द डेकोरवाला के हैं, ने परंपरा को समकालीन डिजाइन के साथ कुशलतापूर्वक मिश्रित किया है ताकि एक ऐसा अनुभव तैयार किया जा सके जो पीढ़ियों को जोड़ता हो। हर सजावट के साथ, हमारा लक्ष्य नई पीढ़ी को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना है, जो एक ऐसा उत्सव पेश करता है जो अद्वितीय होने के साथ-साथ परंपरा में गहराई से निहित है। मॉल में वीकेंड/छुट्टियों के दिनों में प्रतिदिन 1,00,000 से 1,25,000 लोग आयें और सप्ताह के दिनों में प्रतिदिन 45,000 से 55,000 लोगाें की भीड़ उमड़ी।’
●खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट्स में भी 20% फुटफॉल बढ़ा : दुर्गा पूजा हो और खाने-पीने की बात ना हो, ऐसा भला कैसे संभव है। एचआरएईआई (होटल एण्ड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया) के प्रेसिडेंट सुदेश पोद्दार ने बताया, ‘पिछले वीकेंड की तुलना में इस बार फुटफॉल में लगभग 20% की वृद्धि हुई। डिनर के साथ-साथ लंच की भी काफी अच्छी बुकिंग हो रही है। आज यानी शनिवार से 12 तारीख तक भीड़ और अधिक होने की संभावना है।’
मेन गेट पर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा
अंबुजा नेवटिया ग्रुप के होलटाइम डायरेक्टर (सेल्स एण्ड मार्केटिंग) रमेश पाण्डेय ने कहा, ‘सिटी सेंटर 1 एण्ड 2 के मेन गेट पर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा लगायी गयी है। दोनों ही मॉल में इस दिन 1.87 लाख फुटफॉल रहा।’ ●
यहां दिखाया गया मां दुर्गा का पेंटाग्राम
दुर्गा पूजा के लिए एक्रोपॉलिस मॉल भी पूरी तरह सज-धज कर तैयार है। मॉल के जीएम शुभदीप बसु ने कहा, ‘एक्रोपोलिस मॉल में मां दुर्गा का पेंटाग्राम प्रदर्शित किया गया है। मॉल को दुर्गा पूजा थीम पर खूबसूरती से सजाया गया है, जिसमें पंच दुर्गा – देवी दुर्गा के पांच अवतार – को प्रांगण में प्रदर्शित किया गया है। दुर्गा पूजा से पहले खरीदारी करने आए खरीदारों के उत्साह को बढ़ाने के लिए पूरे मॉल को लाइटों से रोशन किया गया है। पिछले दो हफ्तों में फुटफॉल में काफी वृद्धि हुई है, पिछले सप्ताहांत में पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह 40% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में, हम लगभग उसी स्तर पर हैं। परिधानों की बिक्री सबसे आगे है, उसके बाद एफएण्डबी और जूते हैं। गत शनिवार को, मॉल में 20,000 से अधिक लोग आए, और रविवार को शाम 6 बजे तक, फुटफॉल 25,000 को पार कर गया था।’