कानपुर : कानपुर में 27 सितंबर को भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेशी सुपर फैन टाइगर रॉबी के साथ मारपीट की घटना सामने आई। रॉबी, जो बांग्लादेश का झंडा लहराने के लिए स्टेडियम की जर्जर बिल्डिंग पर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे, को पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान उनकी पुलिस और भारतीय फैंस के साथ तीखी बहस हुई। रॉबी ने आरोप लगाया कि उन्हें मुक्कों से पीटा गया, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि गर्मी और उमस के कारण उन्हें डिहाइड्रेशन का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी हालत खराब हुई।
इस घटना के पहले, बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के दौरान हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा के इंतज़ाम बढ़ा दिए थे, जिसमें बख्तरबंद गाड़ियों और ATS के कमांडो शामिल थे।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे। इस विवाद ने खेल के माहौल को प्रभावित किया और सुरक्षा को लेकर चिंताओं को और बढ़ा दिया।
कानपुर टेस्ट में बांग्लादेशी फैन से मारपीट
Visited 96 times, 1 visit(s) today