Siliguri News : शुभेंदु अधिकारी ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये | Sanmarg

Siliguri News : शुभेंदु अधिकारी ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये

Shubhendu Adhikari

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में बिहार के दो युवकों की कथित पिटाई और अभियुक्तों द्वारा खुद को आईबी अधिकारी बताने की घटना ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बंगाल में फेक पुलिस और अधिकारियों की समस्या नई नहीं है। अधिकारी ने यह भी याद दिलाया कि कोविड-19 के दौरान राज्य में नकली वैक्सीन का मामला सामने आया था, जिसे स्थानीय सांसद ने भी लगवाया था। इस प्रकार की घटनाएं न केवल कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती हैं, बल्कि राज्य की सुरक्षा और प्रशासनिक प्रणाली पर भी सवाल उठाती हैं।

सख्त कार्रवाई करने की मांग

शुभेंदु अधिकारी ने सरकार से मांग की है कि ऐसे फेक अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और नागरिकों के सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उनका यह बयान इस बात का संकेत है कि विपक्ष ने राज्य में बढ़ते अपराध और अधिकारियों के दुरुपयोग के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करने का फैसला किया है।

 

Visited 96 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर