बांदा में दर्दनाक हादसा: डंपर की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत | Sanmarg

बांदा में दर्दनाक हादसा: डंपर की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत

accident in Banda

बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नरैनी क्षेत्र में सोमवार को तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि यह हादसा करतल रोड पर लहुरेटा गांव के पास हुआ, जहां चार मजदूर एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। डंपर ने उन्हें कुचल दिया, जिससे विजय बहादुर (29), मनोज उर्फ बउआ (24) और प्रभु दयाल (20) की मौके पर ही मौत हो गई। घायल रामबाबू (22) का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और दुर्घटना करने वाले डंपर और उसके चालक का पता लगा लिया गया है। सभी मजदूर नरैनी कस्बे में मजदूरी करने जा रहे थे।

Visited 46 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर