पातिपुकुर व बांगुर की सड़कें दे रही हैं दुर्घटना को दावत | Sanmarg

पातिपुकुर व बांगुर की सड़कें दे रही हैं दुर्घटना को दावत

roads of Patipukur

बांगुर एवेन्यू इलाके में खराब पड़ी सड़क
पातिपुकुर इलाके में खराब पड़ी सड़क से गुजरते हुए बाइक सवार

कोलकाता : बेलगछिया मेट्रो स्टेशन से बांगुर की ओर जाने वाली सड़क की हालत काफी ज्यादा जर्जर और बदहाल है। यहां सड़कों पर छोटे-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। इन गड्ढों में जलजमाव होने की वजह से यहां की अवस्था और भी ज्यादा बदतर हो जाती है। ऐसे में अगर भारी बारिश हो गई तो यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है और यहां से आने जाने वाले लोगों को सड़क का अंदाजा नहीं मिलने की वजह से वे गिर जाते हैं। खड़ाब सड़कों की सूची में खासतौर पर बेलगछिया मेट्रो स्टेशन के सामने वाली सड़क, पातिपुकुर मछली मार्केट इलाके की सड़क व बांगुर एवेन्यू के आस पास की सड़काें की हालत खस्ताहाल है। यहां आस पास रहने वाले लोगों के मुताबिक यह गड्ढे जानलेवा होते जा रहे हैं।

लोग परेशानियाें को झेलकर भी इस सड़क पर सफर करने के लिए मजबूर हैं। लोगों को सिर्फ सफर करने में ही नहीं बल्कि सड़क को पार करने में भी बहुत परेशानियां होती हैं।

क्या कहा वहां मौजूद लोगों ने

इस बारे में कल्याण दत्ता जिनकी पातिपुकुर मछली मार्केट के पास पिछले लगभग 10 सालों से गाड़ी रिपेयरिंग की दुकान है, उन्होंने कहा कि इस सड़क की मरम्मत कुछ दिनों पहले ही की गई थी, मगर बारिश होने की वजह से इस सड़क की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई है। बांगुर एवेन्यू स्थित जैसोर रोड पर एक दुकान के मालिक हरीश गुप्ता ने कहा कि यहां पर सड़क की ऐसी अवस्था कई सालों से है। हालांकि कई बार सड़क की मरम्मत की गई, मगर अच्छी तरह से मरम्मत नहीं होने की वजह से बार बार इस सड़क पर गड्ढे बन जाते हैं। गाड़ी रिपेयरिंग की दुकान के मालिक परवेज अहमद ने कहा कि यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि बारिश के बाद सड़क पर पानी भर जाने की वजह से परेशानियां और भी बढ़ जाती है और काम करना मुश्किल हो जाता है।

आए दिन यहां पर होती है दुर्घटना

लोगों के अनुसार सड़कों पर गड्ढे और जलजमाव होने की वजह से आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कभी लड़खड़ाकर तो कभी वाहन का चक्का फिसल जाने की वजह से लोग गिर जाते हैं। ऐसे में कई बार लोगों को चोटें लग जाती हैं, तो कई बार लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। सड़क की बदहाल अवस्था होने की वजह से यहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी बहुत आम बात है। यहां से कुछ ही दूरी पर आरजी कर अस्पताल और कई स्कूल भी हैं। ऐसे में स्कूलों के बच्चे और कई बार मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस तक यहां जाम में फंस जाती है।

Visited 143 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर