गाजियाबाद के इस स्वीट शॉप के समोसे में मिली मेंढक की टांग | Sanmarg

गाजियाबाद के  इस स्वीट शॉप के समोसे में मिली मेंढक की टांग

Frog's leg found in samosas

गाजियाबाद – गाजियाबाद में एक प्रसिद्ध स्वीट शॉप के समोसे में मेंढक की टांग मिलने से हड़कंप मच गया। एक ग्राहक ने जब समोसे में मेंढक की टांग देखी, तो उसने जोरदार विरोध जताया। ग्राहक ने समोसे में मेंढक की टांग पाकर दुकानदार पर गुस्सा किया और दुकान में बवाल मच गया। इसके बाद, मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने दुकान की जांच की और संबंधित नियमों के तहत उचित कार्रवाई की गई। दुकानदार को सफाई और मानक पालन के निर्देश दिए गए हैं। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है और ग्राहक अब खाने के पदार्थों की गुणवत्ता की जाँच पर जोर दे रहे हैं।

4o

Visited 73 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर