नई दिल्ली : पंजाबी गायक और रैपर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित वैंकूवर निवास के बाहर हाल ही में गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद एक वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसकी सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। एपी ढिल्लों के फैंस के बीच इस unsettling खबर ने काफी हलचल मचा दी है।
फायरिंग की जिम्मेदारी किसने ली?
गोलीबारी की जिम्मेदारी लॉरेश विश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली है। वायरल हो रहे एक पोस्ट में इस घटना की जिम्मेदारी उठाई गई है। वीडियो में सुनाई देने वाली गोलीबारी की आवाज विक्टोरिया आइलैंड के पास के इलाके से आई है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल गया है, और इसमें दावा किया गया है कि 1 सितंबर की रात को गैंग ने कनाडा में दो जगहों पर फायरिंग की — विक्टोरिया आइलैंड और टोरंटो के वुडब्रिज में।
सुरक्षा एजेंसियों की जांच जारी
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा गया है, “1 सितंबर की रात को कनाडा में विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज में फायरिंग की गई है। इसकी जिम्मेदारी हम रोहित गोदारा और लॉरेश विश्नोई गैंग लेते हैं।” पोस्ट में सलमान खान का भी उल्लेख किया गया है और धमकी दी गई है कि, “अपनी औकात में रहो वरना कुत्ते की मौत मारे जाओगे।”
सुरक्षा एजेंसियां इस पोस्ट और गोलीबारी की घटना की जांच में लगी हुई हैं। इससे पहले, गोल्डी लॉरेंस गैंग ने गिप्पी ग्रेवाल के विदेश स्थित घर पर भी गोलीबारी की थी। फिलहाल कनाडा पुलिस ने इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।