Shocking News: समुद्र में डूबा कार्गो शिप, 14 लोग एक साथ…. | Sanmarg

Shocking News: समुद्र में डूबा कार्गो शिप, 14 लोग एक साथ….

कोलकाता: भारतीय तटरक्षक ने कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर जा रहे मालवाहक जहाज एमवी आईटीटी पुमा से चालक दल के 11 सदस्यों को रविवार रात को सफलतापूर्वक बचाया। अधिकारियों ने बताया कि यह जहाज खराब मौसम के कारण सागर द्वीप पर 70 समुद्री मील दक्षिण में डूब गया। तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि चालक दल के तीन सदस्य अब भी लापता हैं। तटरक्षक बल के एक प्रवक्ता ने बताया ‘रात को एक अभूतपूर्व अभियान में तटरक्षक कर्मियों ने समुद्री हवा में चलाए गए एक समन्वित अभियान में 11 लोगों को बचाया। एमवी आईटीटी पुमा सागर द्वीप से 70 समुद्री मील दक्षिण में डूब गया।’ उन्होंने बताया कि इस चुनौतीपूर्ण बचाव अभियान में तटरक्षक जहाज सारंग और अमोघ शामिल थे। साथ ही एक डोर्नियर विमान की भी मदद ली गयी। तटरक्षक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई के पंजीकरण वाला यह जहाज कोलकाता से करीब 80 किलोमीटर दूर डूब गया। प्रवक्ता ने बताया ‘सागर वीटीसी (जहाज निगरानी प्रणाली) से तटरक्षक बल हल्दिया को कल सूचना मिली थी। तटरक्षक बल के डोर्नियर विमान ने रात साढ़े नौ बजे इसका पता लगाया और आईसीजी जहाज सारंग तथा अमोघ रात नौ बजकर 45 मिनट पर घटनास्थल पर पहुंचे तथा खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया।’

 

 

Visited 190 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर