kolkata News: हावड़ा पूलिस ने चिकन से भरी कार में बरामद किया 245 किलो गांजा | Sanmarg

kolkata News: हावड़ा पूलिस ने चिकन से भरी कार में बरामद किया 245 किलो गांजा

कोलकाता : चिकन से लदी कार में मिले 99 पैकेट गांजा जिसका वजन 235 किलो था। वाहन को बुधवार सुबह हावड़ा के सांकराइल में धूलागढ़ टोल प्लाजा से जब्त कर लिया गया। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। पोल्ट्री मुर्गियों से भरी कार में गांजे के पैकेट छिपाए गए थे। पुलिस ने गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद चिकन गाड़ी को रोका। 99 पैकेट गांजा मिला। बुधवार सुबह हावड़ा के सांकराइल में धूलागढ़ टोल प्लाजा की घटना। पोल्ट्री गाड़ी के चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली थी कि बुधवार की सुबह हावड़ा के रास्ते गांजा तस्करी की योजना है। अधिकारी हड़बड़ी में थे। पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 116 पर कड़ी निगरानी रख रही थी। सुबह करीब साढ़े चार बजे धूलागढ़ टोल प्लाजा पर मुर्गियों से भरी एक गाड़ी पहुंची। पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली। इसके बाद भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी (दक्षिण) बिस्वजीत महतो ने कहा ‘कार की तलाशी लेने पर पता चला कि मुर्गे के पीछे एक गुप्त कक्ष है।

 

आरोप‌ियों की हुई कोर्ट में पेशी…
आपको बता दें कि पूलिस ने कार से 99 पैकेट गांजा बरामद किया। गांजे का वजन 235 किलोग्राम था।’ शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि प्रतिबंधित दवा पूर्वी मेदिनीपुर के पर्यटक केंद्र दीघा से नदिया के चकदा ले जाई जा रही थी। गांजा के पैकेट चकदा में राजू मंडल नामक व्यक्ति को सौंपे जाने थे। सांकराइल थाने की पुलिस ने ड्राइवर और राजू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार ड्राइवर को बुधवार को हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा जब्त गांजे को भी कोर्ट में सबूत के तौर पर दिखाया जाएगा।
Visited 59 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर