कोलकाता : ईंधन पर निर्भरता को कम करने के उद्देश्य में कोलकाता नगर निगम महानगर में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन तैयार करने जा रहा है। योजना को मेयर परिषद सदस्यों की बैठक में अनुमोदित कर दिया गया है। चार्जिंग स्टेशन के निर्माण कार्य के लिए केएमसी के बिजली विभाग की ओर से टेंडर जारी किया जा चुका है। बिजली विभाग के एमएमआईसी संदीप रंजन बख्शी ने बताया कि पहले चरण में चार ईवी चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जाएंगे। केएमसी मुख्यालय के पूर्व में हॉग स्ट्रीट, स्वभूमि के निकट नारकेलडांगा मेन रोड, गरियाहाट फ्लाईओवर के अंडर ब्रिज कार पार्किंग लॉट और एजीसी बोस रोड स्थित कोलकाता नगर निगम की सेंट्रल पार्किंग में कुल आठ ईवी चार्जिंग प्वाइंट तैयार किए जाएंगे। सुपर हाई स्पीड चार्जिंग पैनल इलेक्ट्रिकल व्हीकल को 45 मीनट में फूल चार्ज करने की क्षमता होगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए 15 रुपये/यूनिट की दर से शुल्क लिया जाएगा।ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देते हुए केएमसी ने तीन पार्क में लगाए सोलर पैनल : सौर ऊर्जा को बढ़ावा देते हुए केएमसी ने महानगर के दो प्रमुख बाजारों और तीन पार्कों सहित 6 जगहों पर सोलर पैनल स्थापित किए हैं। न्यू मार्केट, लेक मॉल, देशप्रिय पार्क, जतिनदास पार्क, मैडॉक्स स्क्वायर और गार्डेनरिच वाटर वर्क्स परिसर में इन सोलर पैनल को स्थापित किया गया है। इन सोलर पैनल की सहायता से 600 किलो वॉट बिजली जेनरेट की जा रही है। एमएमआईसी संदीप रंजन बख्शी ने बताया कि केएमसी के अधीन मार्केट और कोल्ड स्टोरेज में भी सोलर पैनल लगाए जाने पर विचर किया जा रहा है। सौर ऊर्जा के सृजन से बिजली खपत में काफी कमी आई है। केएमसी की मासिक बिजली खपत 14 करोड़ से घटकर 9 करोड़ हो गई है।
यहां कर सकते हैं कार चार्ज
हॉग स्ट्रीट, स्वभूमि के निकट नारकेलडांगा मेन रोड, गरियाहाट फ्लाईओवर के अंडर ब्रिज कार पार्किंग लॉट और एजीसी बोस रोड स्थित कोलकाता नगर निगम की सेंट्रल पार्किंग में कुल आठ ईवी चार्जिंग प्वाइंट तैयार किए जाएंगे।
Kolkata में 4 ईवी चार्जिंग स्टेशन तैयार करेगा केएमसी
Visited 723 times, 1 visit(s) today